भारतीय जनता पार्टी भागलपुर के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन विजयमित्रा मंडल अंतर्गत गौशाला प्रांगण में संगोष्ठी के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर स्व. मुखर्जी की चित्र पर माल्यार्पण और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
भागलपुर 06 जुलाई 2023
रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी भागलपुर के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन विजयमित्रा मंडल अंतर्गत गौशाला प्रांगण में संगोष्ठी के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर स्व. मुखर्जी की चित्र पर माल्यार्पण और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
श्यामा जी के व्यक्तित्व-कृतित्व से ली जा रही प्रेरणा- संतोष साह कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष हरिवंश मणि सिंह ने सभी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विद्वता का लोहा उनके विरोधी भी माना करते थे। यही कारण है कि आज जम्मू भारत का अंग बन चुका है। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया।डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतों के पक्के इंसान थे।जिला अध्यक्ष संतोष साह ने सम्बोधित करते हुए कहा की हम सभी को मालूम है कि 6 जुलाई, 1901 को महान राष्ट्रभक्त, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के उद्योतक और महान शिक्षाविद् स्व. डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बहुत कम समय में औद्योगिक नीति से भारत को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया ।संसद में उन्होंने सदैव राष्ट्रीय एकता की स्थापना को ही अपना प्रथम लक्ष्य रखा था।संसद में दिए अपने भाषण में उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा था कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है। भारतीय इतिहास में उनकी छवि एक कर्मठ और जुझारू व्यक्तित्व वाले ऐसे इंसान की है जो अपनी मृत्यु के इतने वर्षों बाद भी अनेक भारत वासियों के आदर्श और पथ प्रदर्शक हैं।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार सिंह ने कहा की कहा कि नेहरू के विचारों से अलग होकर उन्होंने सरकार से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनसंघ की स्थापना की। उन्होंने जोर देकर कहा कि नेहरू की तुष्टिकरण की नीति के कारण ही भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई थी मंच संचालन मनीष दास के द्वारा किया गया।जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला ने कहा की श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस सेवाभाव से पार्टी की नींव रखी थी उसी सेवाभाव के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगेइस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष,राजकिशोर गुप्ता,जिला महामंत्री विजय कुशवाहा,योगेश पांडेय,राजेश टंडन,प्राणिक वाजपेयी,निरंजन चंद्रवंशी,प्रतिक आनंद,पंकज गुप्ता,अनामिका ठाकुर, पिंकी बगोरिया,कुंदन,संगीता शर्मा,नीरज मंडल,प्रकाश साह,विनीत भगत,प्रेमलता शर्मा,सरिता शर्मा,अमित कुमार टिंकल,सुधाकर सोनू,हेमंत शर्मा,मनीष कश्यप,गौरव,आकाश,सौरभ,गुड़िया वर्मा,कुमार मुकेश आदि कार्यकर्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।