Sunday 08 September 2024 3:00 AM
Aman Patrika
टॉप न्यूज़

जिलाधिकारी के आवासीय परिसर का पश्चिमी दीवार 70 से 80 फीट हुआ धरासाई*

जिलाधिकारी के आवासीय परिसर का पश्चिमी दीवार 70 से 80 फीट हुआ धरासाई* भागलपुर,जिलाधिकारी भागलपुर सुब्रत सेन के आवासीय परिसर का पश्चिमी दीवार लगभग 70 से 80 फीट देर रात हुई तेज बारिश में गिर गया।

भागलपुर
रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
*जिलाधिकारी के आवासीय परिसर का पश्चिमी दीवार 70 से 80 फीट हुआ धरासाई*
भागलपुर,जिलाधिकारी भागलपुर सुब्रत सेन के आवासीय परिसर का पश्चिमी दीवार लगभग 70 से 80 फीट देर रात हुई तेज बारिश में गिर गया। देर रात लगातार हुई तेज बारिश के कारण दीवार पूरी तरीके से धराशाई हो गया। जिसके बाद भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मौके पर पहुंचकर मुआयना किए। वहीं उन्होंने कहा कि बारिश के कारण ही दीवार गिरा है। वही गनीमत रही कि दिन में यह दीवार नहीं गिरा नहीं तो कई लोगों को चोट आ सकती थी। इसी सड़क से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल और कुप्पाघाट जाने के साथ-साथ कई मोहल्ले के लोग इस तरफ से गुजरते हैं। बरसात के समय गिरने से सड़क पर आवागमन नहीं था। जिसके कारण कोई हादसा नहीं हुआ। वही कार्यपालक अभियंता का कहना है कि ढाई सौ फीट दीवार पुरानी है और क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसको तोड़कर अब मजबूत बनाने का काम किया जाएगा।

Share Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close