भागलपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, छात्र की मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
भागलपुर : बिहार में रफ्तार की कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर का है।
भागलपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, छात्र की मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर : बिहार में रफ्तार की कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर का है। जहां सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।दरअसल, जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्लोबल हॉस्पिटल के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे। जिसमें एक की घटनास्थल पर ही जान चली गई। वहीं दूसरे को आंशिक चोट आई है।बता दें कि, मृतक की पहचान भागलपुर गोराडीह प्रखंड के सतजोरि का रहने वाला कैलाश यादव का पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। मृतक राहुल कुमार महज 23 वर्ष का था। वह भागलपुर के खंजरपुर में एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था। किसी काम से अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उस मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारा दिया।वहीं इस घटना में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और वहीं पर 23 वर्षीय छात्र राहुल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।