भागलपुर शहर मे खुला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रेस्टोरेंट मोमोमिया (लव इन एवरी बाइट)* *मेयर वसुंधरा लाल ने फीता काटकर किया मोमोमिया रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन*
भागलपुर शहर मे खुला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रेस्टोरेंट मोमोमिया (लव इन एवरी बाइट)* *मेयर वसुंधरा लाल ने फीता काटकर किया मोमोमिया रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन* भागलपुर स्थित खंजरपुर के एस एम कॉलेज रोड में मोमोमिया ( लव इन एवरी बाईट)रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ भागलपुर की मेयर डॉ वसुंधरा लाल ने फीता काटकर किया, वहीं उद्घाटन आयोजन के दौरान मोमोमिया रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर अनमोल कुमार ने मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया,
भागलपुर
रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
*भागलपुर शहर मे खुला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रेस्टोरेंट मोमोमिया (लव इन एवरी बाइट)*
*मेयर वसुंधरा लाल ने फीता काटकर किया मोमोमिया रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन*
भागलपुर स्थित खंजरपुर के एस एम कॉलेज रोड में मोमोमिया ( लव इन एवरी बाईट)रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ भागलपुर की मेयर डॉ वसुंधरा लाल ने फीता काटकर किया, वहीं उद्घाटन आयोजन के दौरान मोमोमिया रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर अनमोल कुमार ने मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, कार्यक्रम के दौरान शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद समाजसेवी भी उपस्थित थे, गौरतलब हो की मोमो कंपनी की यह संस्था पूरे भारतवर्ष में कई जगहों पर है इस रेस्टोरेंट में 100 से अधिक व्यंजन का स्वाद शहरवासी चख सकेंगे,यह रेस्टोरेंट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, वही रेस्टोरेंट के प्रबंधक ने बताया कि यह रेस्टोरेंट फेमलि रेस्टोरेंट है, भागलपुर वासियों के लिए यह रेस्टोरेंट एक अलग और अनुठा रेस्टोरेंट है जहां पूरे परिवार के साथ आकर जहां से व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं। वही रेस्टोरेंट के प्रबंधक ने यह भी बताया कि यहां के व्यंजन ऑन में शुद्धता और क्वालिटी पर खास ध्यान रखा जाएगा।