भागलपुर जिले में इन दिनों डेंगू मचा रहा कोहराम, डेढ़ दर्जन मरीज अस्पताल में भर्ती, वहीं एक की डेंगू बीमारी से हुई मौत*
भागलपुर जिले में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है। डेढ़ दर्जन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं वहीं एक युवक की मौत डेंगू से हो गयी।
भागलपुर
रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता *भागलपुर जिले में इन दिनों डेंगू मचा रहा कोहराम, डेढ़ दर्जन मरीज अस्पताल में भर्ती, वहीं एक की डेंगू बीमारी से हुई मौत*
भागलपुर जिले में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है। डेढ़ दर्जन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं वहीं एक युवक की मौत डेंगू से हो गयी। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 20 बेड का इंतज़ाम है जिसमें से 15 बेडों पर मरीज भर्ती है मरीजों की संख्या बढ़ने पर और बेड बढ़ाये जाएंगे वहीं सदर अस्पताल में 15 बेड रिजर्व किया गया है जहां दो मरीज भर्ती है वहीं कई मरीजों का ईलाज निजी अस्पतालों व घरों में हो रहा है। जिले का तिलकामांझी इलाका डेंगू का हॉटस्पॉट बन गया है यहाँ से ही करीब आधे दर्जन मरीजों की पहचान हुई है वहीं डेंगू से मरने वाले सन्तोष कुमार भी तिलकामांझी के हटिया रोड निवासी थे। इन सब के बीच नगर निगम का रवैया सुस्त है शहर में कहीं कहीं पर फॉगिंग कराई जा रही है कई फॉगिंग मशीनें खराब पड़ी हुई है। जेएलएनएमसीएच अधीक्षक उदय नारायण सिंह ने बताया कि अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 20 बेड रिजर्व है जरूरत पर बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी वही ब्लड और प्लेटलेट्स पर्याप्त मात्रा में है। सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजू ने बताया कि सदर अस्पताल में 15 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है सभी बेड पर मच्छरदानी व दवाईयों की सुविधा है। 24 घण्टे डॉक्टर मौजूद हैं। वहीं नगर निगम द्वाराफॉगिंग नहीं कराए जाने से भागलपुर विधायक ने नाराजगी ज़ाहिर की है उन्होंने कहा की डेंगू फैला हुआ है मौत हो रही है लेकिन नगर आयुक्त सुस्त है शहर में फॉगिंग नहीं कराई जा रही है मौत होती है इसका जिम्मेदार नगर आयुक्त होंगे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नगर आयुक्त पर कार्रवाई की मांग करूंगा।