Sunday 08 September 2024 2:29 AM
Aman Patrika
बिहार/ब्रेकिंग न्यूज

भागलपुर महोत्सव का आयोजन 9 से 13 दिसंबर ——————————————— नागरिक विकास समिति द्वारा पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव का आयोजन 9 से 13 दिसंबर को होगा l यह निर्णय संस्था के अध्यक्ष जियाउर रहमान की अध्यक्षता में आदमपुर रोड स्थित आकर्षण अपार्टमेंट की बैठक में लिया गया l इस वर्ष संयोजक के रूप में नरेश शाह के नाम के प्रस्ताव को संपुष्ट किया गया l

भागलपुर महोत्सव का आयोजन 9 से 13 दिसंबर --------------------------------------------- नागरिक विकास समिति द्वारा पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव का आयोजन 9 से 13 दिसंबर को होगा l यह निर्णय संस्था के अध्यक्ष जियाउर रहमान की अध्यक्षता में आदमपुर रोड स्थित आकर्षण अपार्टमेंट की बैठक में लिया गया l इस वर्ष संयोजक के रूप में नरेश शाह के नाम के प्रस्ताव को संपुष्ट किया गया l

भागलपुर महोत्सव का आयोजन 9 से 13 दिसंबर
———————————————
नागरिक विकास समिति द्वारा पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव का आयोजन 9 से 13 दिसंबर को होगा l यह निर्णय संस्था के अध्यक्ष जियाउर रहमान की अध्यक्षता में आदमपुर रोड स्थित आकर्षण अपार्टमेंट की बैठक में लिया गया l इस वर्ष संयोजक के रूप में नरेश शाह के नाम के प्रस्ताव को संपुष्ट किया गया l
सचिव सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि पिछले दो दशक से पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव का आयोजन जन सहयोग से नागरिक विकास समिति द्वारा होता रहा है lइस वर्ष भी दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगाl भीर – नियंत्रण के विशेष उपाय किए जाएंगे l संगठन सचिव आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन का विस्तार किया जा रहा है एवं नए युवा एवं योग्य सदस्यों को जोड़ा जाएगा lयुवा सदस्य के रूप में श्री अमित कुमार सीधे कार्यकारिणी इकाई से जोड़ा गया l
सलाहकार रमन कर्ण बताया की भागलपुर महोत्सव के संचालन समिति एवं सभी उप समिति में समन्वय के लिए महत्वपूर्ण ऑफिस बियरर का समन्वय समिति बनाया जाएगा l
विचार विमर्श में डॉ संजय कुमार निराला, रत्ना गुप्ता, दक्षिण क्षेत्र की अध्यक्ष कृष्णा साह,आदित्य कुमार दीपू, रमन शाह ,जिमी क्वार्टर्स ,संतोष कुमार, निरा दयाल ,प्रोफेसर एजाज अली रोज, फरहत जमीन जुगनू, नितेश नंदा ,रामेंद्र ज्योति शंकर, सरदार हरविंदर सिंह ,सर्वेंद्र सिन्हा, तबरेज अख्तर, यासिर प्रवेज, सत्यनारायण प्रसाद ,आनंद श्रीवास्तव, जियाउर रहमान , सतपाल सिंह एवं रमन कर्ण ने भाग लिया l

Share Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close