नाबालिग छात्रा से गैंगरेप में गिरफ्तार आरोपी की खुली पोल, दारोगा के नाम पर धौंस दिखाने की चर्चा जोरों पर
नाबालिग छात्रा से गैंगरेप में गिरफ्तार आरोपी की खुली पोल, दारोगा के नाम पर धौंस दिखाने की चर्चा जोरों पर
भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
नाबालिग छात्रा से गैंगरेप में गिरफ्तार आरोपी की खुली पोल, दारोगा के नाम पर धौंस दिखाने की चर्चा जोरों पर
भागलपुर जिले में नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर गैंगरेप नामले में गिरफ्तार बांका जिला क. अमरपुर थाना अंतर्गत पालमपुर गांव के युवक को गरफ्तारी पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं इंटरनेट ीडिया पर गिरफ्तारी का वीडियो वायरल होने के बाद उसके करतूत की पोल खोलने में लग ये हैं गेंगरेप मामले में गिरफ्तार लीमपुर गांव के अनिरूद्ध साह का पुत्र कुंदन कुमार एवं महमदपुर गांव के प्रीतम प्रभाकर का पुत्र आदित्य कुमार है। बताया जा रहा है कि इस पूरे नामले में कुंदन कुमार ही नास्टरमाइंड है जो नाबालिग अत्रा को तीन दिनों से बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तार कुंदन कुमार का बांका जिला के एक दारोगा से मधुर संबंध बताया जा हा है और उक्त दारोगा का
भागलपुर के मकान का देखभाल भी करता था। गिरफ्तारी के सूचना मिलने पर उक्त दारोगा जोगसर थाना भी पहुंचा। चूंकि मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण उन्हें वापस बैरंग लौटना पड़ा। कुंदन अमरपुर में भी सेक्स रैकेट चलता था। जो उक्त दारोगा का धौंस दिखाकर लाचार एवं बेबस औरत को अपने जाल में फंसाकर भागलपुर एवं अन्य जगहों पर ले जाता था। जिसका
गैंगरेप के आरोपी की खुली पोल
वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया करता था। अभिषेक अमरपुर बाजार में एक जांच घर में काम करता था। यहीं से कुंदन एवं अभिषेक से दोस्ती हुई थी। गालीमपुर गांव के लोगों की मानें तो अगर पुलिस कुंदन का मोबाइल खंगाले तो पुरे नेटवर्क का मालूम हुआ।