देवघर। झारखंड रचनाचक्र के जिला महामंत्री श्री प्रभाष गुप्ता ने रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय वैश्य महासभा महिला प्रदेश महासचिव श्रीमती ममता गुप्ता द्वारा रक्षा-सूत्र बंधवाते हुए कहा, कि आत्मा और परमात्मा के प्यार का बंधन रक्षा बंधन है।
देवघर। झारखंड रचनाचक्र के जिला महामंत्री श्री प्रभाष गुप्ता ने रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय वैश्य महासभा महिला प्रदेश महासचिव श्रीमती ममता गुप्ता द्वारा रक्षा-सूत्र बंधवाते हुए कहा, कि आत्मा और परमात्मा के प्यार का बंधन रक्षा बंधन है।
*जुड़ाव और आत्मीयता का महापर्व : रक्षाबंधन — प्रभाष गुप्ता*
देवघर। झारखंड रचनाचक्र के जिला महामंत्री श्री प्रभाष गुप्ता ने रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय वैश्य महासभा महिला प्रदेश महासचिव श्रीमती ममता गुप्ता द्वारा रक्षा-सूत्र बंधवाते हुए कहा, कि आत्मा और परमात्मा के प्यार का बंधन रक्षा बंधन है। श्री गुप्ता ने इस पावन अवसर पर कहा कि कच्चे धागे की डोरी और भरोसे के ताने-बाने से बुना असीम प्रेम-स्नेह एवं कर्तव्यबोंध से समाहित दुनिया का सबसे प्यारा और निश्चल रिश्ता है – रक्षाबंधन का। औपचारिकता और अपेक्षा से परें यह दुनिया का सबसे न्यारा बंधन है। जुड़ाव, आत्मीयता और अपनेपन का ऐसा मेल किसी दूसरे रिश्ते, त्योंहार में देखने को नही मिलता। श्री गुप्ता ने समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।