एक नये तरीके का ATM फ्रॉड सामने आया है. चोर पहले ATM को हाथों से खींचकर खोलते हैं, फिर कार्ड रीडर में छेड़छाड़ करते हैं. इससे जब कोई शख्स मशीन में ATM कार्ड डालता है तो वो मशीन में ही गिर जाता है. चोर पहले से ही वहाँ अपने ही साथी का नंबर बतौर गार्ड लिखकर रखते हैं
एक नये तरीके का ATM फ्रॉड सामने आया है. चोर पहले ATM को हाथों से खींचकर खोलते हैं, फिर कार्ड रीडर में छेड़छाड़ करते हैं. इससे जब कोई शख्स मशीन में ATM कार्ड डालता है तो वो मशीन में ही गिर जाता है. चोर पहले से ही वहाँ अपने ही साथी का नंबर बतौर गार्ड लिखकर रखते हैं
सावधान!
एक नये तरीके का ATM फ्रॉड सामने आया है.
चोर पहले ATM को हाथों से खींचकर खोलते हैं, फिर कार्ड रीडर में छेड़छाड़ करते हैं. इससे जब कोई शख्स मशीन में ATM कार्ड डालता है तो वो मशीन में ही गिर जाता है. चोर पहले से ही वहाँ अपने ही साथी का नंबर बतौर गार्ड लिखकर रखते हैं ताकि उस शख्स की उससे बात कराकर अगले दिन आने के लिए राजी करके वापस भेज सकें. इस दौरान चोरों का गिरोह ग्राहक से ATM पिन भी डलवाता है ताकि वो उसे देख सकें. कस्टमर के जाते ही वो फिर से मशीन खोलकर ATM कार्ड निकाल लेते हैं. ये फ्रॉड अमूमन रविवार को करते हैं ताकि गार्ड न रहे. बिहार के रोहतास में ये फ्रॉड हुआ है, जहां कस्टमर के खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिये गये. ग्राहक ने माँग की है कि बैंकों को अपने ATM पर हमेशा गार्ड रखने चाहिए. बैंक मैनेजर ने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।