प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी की ओर से दिनहाटा में किसानों के साथ वार्षिक आम बैठक की गयी. पश्चिम बंगाल: जाम्बारी फार्मर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी के किसानों के साथ वार्षिक आम बैठक और किसान जागरूकता शिविर आज दिनहाटा के ब्लॉक नंबर 1 के पेउला गुरी में आयोजित की गई। इसके साथ ही उर्वरक दुकानों, कीटनाशक एवं बीज दुकानों का भी उद्घाटन किया गया.
प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी की ओर से दिनहाटा में किसानों के साथ वार्षिक आम बैठक की गयी. पश्चिम बंगाल: जाम्बारी फार्मर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी के किसानों के साथ वार्षिक आम बैठक और किसान जागरूकता शिविर आज दिनहाटा के ब्लॉक नंबर 1 के पेउला गुरी में आयोजित की गई। इसके साथ ही उर्वरक दुकानों, कीटनाशक एवं बीज दुकानों का भी उद्घाटन किया गया.
प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी की ओर से दिनहाटा में किसानों के साथ वार्षिक आम बैठक की गयी.
पश्चिम बंगाल: जाम्बारी फार्मर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी के किसानों के साथ वार्षिक आम बैठक और किसान जागरूकता शिविर आज दिनहाटा के ब्लॉक नंबर 1 के पेउला गुरी में आयोजित की गई।
इसके साथ ही उर्वरक दुकानों, कीटनाशक एवं बीज दुकानों का भी उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में कृषि अधिकारी काजल कृष्णा, जोरिना बीबी बारा अतियाबारी ग्राम पंचायत प्रधान, अमल रॉय सचिव सतमेल सतीश क्लब, मोशर्रफ हुसैन दिशारी किसान निदेशक और कई अन्य लोग उपस्थित थे। अमल रॉय ने कहा कि किसानों को अब गांव से ही सस्ते दाम पर खाद, आधुनिक कृषि मशीनरी का किराया, धान काटने की मशीन, जीरो टिलर मशीन, धान रोपने की मशीन समेत आधुनिक मशीनरी की मदद मिलेगी. किसानों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, जिससे किसान बेहतर फसल उगा सकेंगे. बताया जा रहा है कि आज की इस आम बैठक में 300 से ज्यादा किसान शामिल हुए।