विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया दिनांक 6 सितंबर 2023 दिन बुधवार को गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर एवं पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक एवं शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार तथा राधा कृष्ण बने छोटे भैया बहनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया दिनांक 6 सितंबर 2023 दिन बुधवार को गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर एवं पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक एवं शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार तथा राधा कृष्ण बने छोटे भैया बहनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया
दिनांक 6 सितंबर 2023 दिन बुधवार को गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर एवं पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक एवं शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार तथा राधा कृष्ण बने छोटे भैया बहनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि भैया बहनों को भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं को देखकर उनका अनुसरण करने का प्रयास करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने बाल अवस्था में असुरों का नाश कर समाज को अराजकता के कठिनाइयों से बचाने का कार्य किया। हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपने समाज एवं देश के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कृष्ण अर्जुन संवाद के उदाहरण को प्रस्तुत करते हुए भैया बहनों को समाज के प्रति उत्तरदायी होने की प्रेरक कथा सुनाई।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण देश एवं समाज की सुरक्षा एवं दैत्य शक्ति के विनाश के लिए अवतरित हुए थे। श्री कृष्ण का जीवन चरित्र बच्चों के लिए महान आदर्श है।
अतिथि परिचय विद्यालय के आचार्य सुबोध झा द्वारा ,मंच संचालन अमर ज्योति द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रमुख सुप्रिया कुमारी और अंजू रानी के निर्देशन में भैया बहनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग 125 भैया बहनों ने भाग लिया जिन्हें मंच पर अधिकारियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के आचार्य /आचार्या एवं सैकडों अभिभावक /अभिभाविका उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी,
शशि भूषण मिश्र