भागलपुर के प्राइवेट क्लिनिक में इलाज करवा रहें मरीज और परिजनों को डॉक्टर ने जान मारने की कोशिश, जानिए पूरा मामला
भागलपुर के प्राइवेट क्लिनिक में इलाज करवा रहें मरीज और परिजनों को डॉक्टर ने जान मारने की कोशिश, जानिए पूरा मामला
भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर के प्राइवेट क्लिनिक में इलाज करवा रहें मरीज और परिजनों को डॉक्टर ने जान मारने की कोशिश, जानिए पूरा मामला
भागलपुर बिहार : भागलपुर जिला अंतर्गत जोकसर थाना क्षेत्र के नवयुग विद्यालय रोड स्थित श्री नागेश्वर ऑर्थो & थर्मो अस्पताल में मरीज के साथ डॉक्टर ने गुंडागर्दी की। दरअसल बीते सात दिन पूर्व बेगूसराय से एक मरीज भागलपुर के श्री नागेश्वर ऑर्थो अस्पताल में भर्ती हुआ था। पैर में गंभीर चोटें लगी थी। डॉक्टर ने करीब चार दिन तक इलाज किया, लेकिन पैर में कोई सुधार नहीं हुआ, सातवें दिन डॉक्टर ने परिजनों से कहा कि पैर काटना पड़ेगा, नस कम नहीं कर रहा है, परिजन तैयार नहीं हुए, हालांकि परिजनों ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती डॉक्टर ने पैर काटने को कह रहा था। परिजनों के तरफ से अस्पताल प्रबंधन को 60 हजार रूपए दे दिया गया था, पैर पूरी तरह ठीक हो जाने तक 1लाख 25 हजार रुपए तक में बात हुई थी। लेकिन पैर काटने की स्थिति हो जाने के बाद परिजनों ने कहा कि ऐसा हम नहीं करेंगे।सातवें दिन परिजन अपने मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने लगा। तभी डॉक्टर ने उनके साथ मारपीट की, बताया जा रहा है कि रॉड चाकू के अलावा लाठी डांटे से भी परिजनों को पीटा और मोबाइल तक चूर दिया गया, अस्पताल से किसी तरह मरीज औऱ परिजन जान बचाकर भागे । वहीं अस्पताल प्रशासन की गुंडागर्दी की खबर मिलते ही। स्थानीय पत्रकार खबर को कवरेज करने के लिए पहुंचे थे, पत्रकारों के साथ भी अस्पताल के कर्मी ने बदसलूकी की और गाली गलौज किया।