मोदी सरकार संविधान से इंडिया नाम हटाने की प्रयास को कांग्रेस इंटक ने किया विरोध ______________________ इंडिया नहीं,भारत के राष्ट्रपति सरकार ने बदल डाला देश का नाम: ओम प्रकाश
मोदी सरकार संविधान से इंडिया नाम हटाने की प्रयास को कांग्रेस इंटक ने किया विरोध ______________________ इंडिया नहीं,भारत के राष्ट्रपति सरकार ने बदल डाला देश का नाम: ओम प्रकाश
मोदी सरकार संविधान से इंडिया नाम हटाने की प्रयास को कांग्रेस इंटक ने किया विरोध
______________________
इंडिया नहीं,भारत के राष्ट्रपति
सरकार ने बदल डाला देश का नाम: ओम प्रकाश
__________________
कांग्रेस इंटक के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय पार्क में मोदी सरकार संविधान से इंडिया नाम हटाने का जोरदार विरोध किया। कांग्रेसियों ने कहा- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का अपमान भारत के संविधान का अपमान कतई देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा- यह सरकार बाबा भीमराव अंबेडकर से इतना क्यों नफरत करती है?बाबा साहब द्वारा तैयार किए गए संविधान के मुताबिक INDIA, that is Bharat.लेकिन बीजेपी सरकार और आरएसएस संविधान बदलना चाहती है। मालूम हो राष्ट्रपति भवन की ओर से जी-20 डिनर के आमंत्रण में मेजबान के तौर पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह संविधान के खिलाफ है। आर्टिकल वन में लिखा है इंडिया यानी भारत राज्यों का समूह है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार संविधान से इंडिया शब्द हटाना चाहती है। देश की आजादी के आंदोलन में बीजेपी वालों ने एक नाखून तक नहीं कटाया।अब वे बाबा साहब के द्वारा बनाए संविधान को हटाना चाहते हैं। बीजेपी आरएसएस चाहे जितनी कोशिश कर ले,वे सफल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- क्या इंडिया नाम हटाने की आड मे मोदी जी एक और नोटबंदी करना चाहते हैं,क्योंकि हमारे नोटों में तो रिजर्व बैंक आफ इंडिया लिखा हुआ है।ISRO, IIT, IIM, SBI, IPS, IAS, किस-किस को नाम हटाएंगे।सारा खेल आरएसएस का शुरू किया हुआ है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना चाहते हुए कांग्रेस नेता ने कहा- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी पहले कह चुके हैं इंडिया नाम पूरी तरह से हटना चाहिए।मोदी जी चाहे जितनी भी मर्जी कोशिश कर ले, देश की जनता बाबा साहब के लिखे इंडिया नाम से मोहब्बत करती थी,करती है,करती रहेगी। मोदी सरकार को देश की आर्थिक स्थिति,महंगाई, युवाओं के रोजगार, सरकारी नौकरी किसने की आई शिक्षा,सुरक्षा,स्वास्थ्य आदि पर ध्यान देनी चाहिए। मोदी सरकार जनहित मुद्दों से आम जनता को गुमराह कर रही है।
प्रदर्शन कार्यक्रम में महामंत्री मंटू यादव,दिलीप कुमार, नगर उपाध्यक्ष प्रिंस श्रीवास्तव,समाजसेवी किशोरी जी,महामंत्री उपेंद्र नारायण राम, मीडिया प्रभारी सिकंदर चौधरी, कामेश्वर मंडल,अधिवक्ता विजय कुमार मिश्रा,गुड्डू यादव, विकास कुमार बादल कुमार मृत्युंजय कुमार, पंकज चौधरी जवाहर बाबू, जगदीश शर्मा ,पूर्व सैनिक जगदीश झा, रविंद्रनाथ यादव, दिनेश शर्मा आदि दर्जनो का कार्यकर्ता मौजूद थे।