आज साक्षम फाऊंडेशन के द्वारा ग्राम बैजनी बाबू झा की भतीजी अद्यया का जन्म दिवस रामानंदी अनाथ आश्रम भागलपुर में अनाथ बच्चों के साथ उन्हें मिठाई बाटकर और भेट स्वरूप कॉपी पेंसिल रबड़ इत्यादि देकर धूमधाम से मनाया गया।
आज साक्षम फाऊंडेशन के द्वारा ग्राम बैजनी बाबू झा की भतीजी अद्यया का जन्म दिवस रामानंदी अनाथ आश्रम भागलपुर में अनाथ बच्चों के साथ उन्हें मिठाई बाटकर और भेट स्वरूप कॉपी पेंसिल रबड़ इत्यादि देकर धूमधाम से मनाया गया।
आज साक्षम फाऊंडेशन के द्वारा ग्राम बैजनी बाबू झा की भतीजी अद्यया का जन्म दिवस रामानंदी अनाथ आश्रम भागलपुर में अनाथ बच्चों के साथ उन्हें मिठाई बाटकर और भेट स्वरूप कॉपी पेंसिल रबड़ इत्यादि देकर धूमधाम से मनाया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष संगीता तिवारी ने कहा कि ऐसे मौके पर अगर खुशियों को अनाथ बच्चों के साथ मनाई जाए तो वह आनंद दुगनी हो जाती है और बच्चों के माता-पिता को भी एक संतुष्टि मिलती है कि हमने आज एक अच्छा और नेक कार्य किया। हमारी संस्था बाल विकास के तहत हमेशा बच्चों के विकास और उनके उत्थान के लिए कार्य करती रहती है। इस मौके पर साक्षम फाऊंडेशन के कोषाध्यक्ष कांति पाठक उपाध्यक्ष नीरज तिवारी संगीता सिन्हा पिंकी बागोरिया सीमा जयसवाल सारिका प्रियदर्शी फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार सुबोध पांडे राजेंद्र लाल रूबी लाल अभिषेक कुमार गुंजन प्रियदर्शी मनोज कुमार सिम्मी झा राजीव इत्यादि कई लोग मौजूद रहे।