Sunday 08 September 2024 1:21 AM
Aman Patrika
बिहार/ब्रेकिंग न्यूज

भागलपुर शहर वासियों को मिली बड़ी सौगात, भागलपुर में राजधानी का ठहराव हुआ सुनिश्चित! शाहनवाज हुसैन क्रेडिट लेने के चक्कर में ओछी राजनीति करते हैं वह जनता के दिल से पूर्ण रूपेण निकल चुके हैं वह जनता को बरगलाने का काम करती है- सांसद अजय मंडल

भागलपुर शहर वासियों को मिली बड़ी सौगात, भागलपुर में राजधानी का ठहराव हुआ सुनिश्चित! शाहनवाज हुसैन क्रेडिट लेने के चक्कर में ओछी राजनीति करते हैं वह जनता के दिल से पूर्ण रूपेण निकल चुके हैं वह जनता को बरगलाने का काम करती है- सांसद अजय मंडल

भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर शहर वासियों को मिली बड़ी सौगात, भागलपुर में राजधानी का ठहराव हुआ सुनिश्चित!
शाहनवाज हुसैन क्रेडिट लेने के चक्कर में ओछी राजनीति करते हैं वह जनता के दिल से पूर्ण रूपेण निकल चुके हैं वह जनता को बरगलाने का काम करती है- सांसद अजय मंडल

भागलपुर की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है अब भागलपुर स्टेशन से राजधानी ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हो गया है, अब लोग कम समय में दिल्ली का सफर कर पाएंगे यह जानकारी देर शाम सर्किट हाउस में सांसद अजय मंडल ने दी, भागलपुर के सर्किट हाउस में शुक्रवार की देर शाम आयोजित एक प्रेसवार्ता में जदयू सांसद अजय मंडल ने कहा कि भागलपुर में उनके प्रयास से राजधानी का ठहराव सुनिश्चित हुआ है पिछले कई वर्षों से जनता को इच्छा थी कि यहां से कोई अच्छी ट्रेन चले जो कम समय पर ज्यादा दूरी का सफर तय करा सके और वह राजधानी ट्रेन के रूप में भागलपुर को सौगात के रूप में मिल गई है वहीं उन्होंने बताया कि राजधानी का ठहराव सुनिश्चित करने को लेकर लंबे समय से रेल मंत्री और प्रधानमंत्री से मांग कर रहे थे सदन में भी इसकी मांग उठाई जा रही थी और अंत में भागलपुर को सौगात के रूप में राजधानी ट्रेन मिल ही गई यह काफी खुशी का विषय है वहीं सांसद ने पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्रेडिट लेने के चक्कर में शाहनवाज हुसैन ओछी राजनीति करते हैं भागलपुर की जनता ने उन्हें दिल से निकाल दिया है जबकि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें केंद्र से हटाकर राज्य की राजनीति में भेज दिया है ऐसी स्थिति में उन्हें जनता को बरगलाने का काम नहीं करना चाहिए।

Share Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close