Sunday 08 September 2024 1:42 AM
Aman Patrika
बिहार/ब्रेकिंग न्यूज

शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ रहा है इस समस्या का निराकरण कैसे हो इस गंभीर विषय पर लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल, उपजिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक, पूर्व जिलापाल लायन प्रकाश नन्दा, कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल, रीजनल चेयरपर्सन लायन संजय लाठ, रीजनल काॅर्डिनेटर लायन सुमित जैन के साथ विभिन्न क्लब के पदाधिकारीगण एवं सदस्य होटल चिन्मय इन में परिचर्चा में राँची रीमश माइक्रोबायोलाॅजी के विभागाध्यक्ष डाॅ.मनोज कुमार जिन्होंने डेंगू पर गहन अध्ययन किया है,

शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ रहा है इस समस्या का निराकरण कैसे हो इस गंभीर विषय पर लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल, उपजिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक, पूर्व जिलापाल लायन प्रकाश नन्दा, कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल, रीजनल चेयरपर्सन लायन संजय लाठ, रीजनल काॅर्डिनेटर लायन सुमित जैन के साथ विभिन्न क्लब के पदाधिकारीगण एवं सदस्य होटल चिन्मय इन में परिचर्चा में राँची रीमश माइक्रोबायोलाॅजी के विभागाध्यक्ष डाॅ.मनोज कुमार जिन्होंने डेंगू पर गहन अध्ययन किया है,

शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ रहा है इस समस्या का निराकरण कैसे हो इस गंभीर विषय पर लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल, उपजिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक, पूर्व जिलापाल लायन प्रकाश नन्दा, कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल, रीजनल चेयरपर्सन लायन संजय लाठ, रीजनल काॅर्डिनेटर लायन सुमित जैन के साथ विभिन्न क्लब के पदाधिकारीगण एवं सदस्य होटल चिन्मय इन में परिचर्चा में राँची रीमश माइक्रोबायोलाॅजी के विभागाध्यक्ष डाॅ.मनोज कुमार जिन्होंने डेंगू पर गहन अध्ययन किया है, उनके अनुसार डेंगू का मच्छर डाब (नारियल ) के फैले हुए कचरे या नारियल के छिलके, गंदा कचरा, साफ जमा हुआ पानी जैसे (कुलर का पानी), पर यह पनपता है डेंगू का मच्छर पनपे ही नहीं इसके लिए हमें इन कचरो को डिस्पोज करना होगा या इन्हें जलाना होगा तभी डेंगू की रोकथाम सही ढंग से हो सकेगी ।
अभी जब डेंगू फैल गया है तो हमें चारों तरफ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना होगा एवं पानी के डक में जहां पानी जमा होता है किराशन तेल डालना होगा किरासन तेल डालने से डेंगू या मच्छर का लारवा पैदा ही नहीं होता हैं।
नगर निगम के उच्च पदाधिकारी एवं प्रशासन से निवेदन है सैनडिस् कंपाउंड के चारों ओर जो नारियल का कचरा बिखरा हुआ है घंटाघर चौक जहां नारियल डाब खूब बिकता हटिया सब्जी मंडी यहां पर भी नारियल का छिलका एवं अन्य कचरा काफी जमा होता है इनको रेगुलर बेसिस पर उठाने की व्यवस्था करनी चाहिए इतना ही नहीं नारियल डाब बेचने वालों को बतलाना होगा कि वह अपना नारियल दाब का कचरा समेट कर उसे डिस्पोज कर दे या जलाने की व्यवस्था करें तभी हम लोग डेंगू से सुरक्षित हो सकेंगे
हम सुरक्षित
हमारा शहर सुरक्षित
तभी हमारा स्वच्छ भारत सुरक्षित
होगा। जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने कहा हम सभी को जागरूकता अभियान चलाना होगा। क्लब अध्यक्षों में लायन मनोज कुमार शर्मा, लायन शंभु भगत, लाायन सुधांशु शेखर सचिव. में विकास बुधिया, लायन अभिषेक डोकानिया, लायन दीपक सिन्हा एवं अन्य लायन सदस्य परिचर्चा में भाग लिए। डिस्ट्रिक्ट सर्विस काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने कहा लायन स्वास्थ्य सेवा और सम्मान में हमेशा तत्पर रहते हैं ।

Share Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close