बौंसी हंसडीहा स्टेट हाईवे के श्याम बाजार बरमसिया गांव निकट दुर्गापुर से पूर्णिया बाटली प्लांट जा रहे इंडियन ऑयल एचपी के दुर्घटनाग्रस्त टैंकर का गीजर लीक होने से गैस का भारी रिसाव से अफरा-तफरी मच गई।
बौंसी हंसडीहा स्टेट हाईवे के श्याम बाजार बरमसिया गांव निकट दुर्गापुर से पूर्णिया बाटली प्लांट जा रहे इंडियन ऑयल एचपी के दुर्घटनाग्रस्त टैंकर का गीजर लीक होने से गैस का भारी रिसाव से अफरा-तफरी मच गई।
बौंसी (बांका) :
बौंसी हंसडीहा स्टेट हाईवे के श्याम बाजार बरमसिया गांव निकट दुर्गापुर से पूर्णिया बाटली प्लांट जा रहे इंडियन ऑयल एचपी के दुर्घटनाग्रस्त टैंकर का गीजर लीक होने से गैस का भारी रिसाव से अफरा-तफरी मच गई। सड़क दुर्घटना में टैंकर के इंजन से दबकर मोटरसाइकिल सवार डुमरिया निवासी 18 वर्षीय विक्रम कुमार की मौत हो गई। मोटरसाइकिल चला रहे मृतक के पिता राघवेंद्र कापरी 46 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हुए। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था। जिसका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में होने के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। घटना सुबह पौने तीन बज की है। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर अमेरिका राम, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुंचे। गैस टैंकर गीजर से हो रहे रिसाव को गैस बाटली प्लांट के मेंटेनेंस अधिकारी अशोक कुमार की टीम से लीकेज बंद कराया हालांकि अभी भी हल्का रिसाव जारी है। आसपास इलाके में भय का माहौल है। स्टेट हाईवे पर दोनों तरफ दूर-दूर तक लंबी गाड़ियों के लाइन लगी है। भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। इस बीच गैस टैंकर से इंजन को चार हाइड्रा की सहयोग से अलग कराया गया है। फायर ब्रिगेड एवं आंचल के एक मिनी फायर ब्रिगेड से गैस टैंकर पर पानी का बौछार किया जा रहा है। एहतियात के लिए दो अग्नि समन यंत्र रखा है। पुलिस ने टैंकर के इंजन में दबे प्रीतम कुमार की लाश को निकाल कर बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पिता राघवेंद्र कापरी आसनसोल रेलवे में काम करता था। जो ड्यूटी पर जसीडीह ट्रेन पकड़ने जा रहा था। राघवेंद्र कापरी गाड़ी चला रहा पीछे बैठा पुत्र विक्रम कुमार 18 वर्ष की घटना पर मौत हो गई। विकलांग बहन सुप्रीता कुमारी 15 वर्ष मां सरिता देवी है।