भागलपुर में डूबने से में शख्स की मौत
भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
जिले के जगदीशपुर थाना के खलखलिया नदी में शनिवार को डूबने से एक व्यक्ति कि मौत हो गई। घटना के उपरांत एसडीआरएफ टीम को घटना के बाबत सूचना दी गई। एसडीआरएफ टीम के पहुंचने से पहले आपदा मित्र ने खोज कर शव को बाहर निकाल लिया। क्या है पूरा मामलाः जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उद्देशी गांव के निकट चांदन नदी पार करने के दौरान एक व्यक्ति नदी के तेज धार में बह गया। व्यक्ति के बहने की सूचना ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी जगदीशपुर को दिया गया। अंचलाधिकारी ने घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी। काफी देर बाद पहुंचे एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के पूर्व ग्रामीणों ने आपदा मित्रों को इसकी सूचना दी वहीं सूचना पर पहुंची आपदा मित्रों की टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को ढूंढ निकाला। तब तक उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक व्यक्ति की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के खंजरपुर निवासी 45 वर्षीय पिंटू राम के रूप में हुई है।