Sunday 08 September 2024 2:20 AM
Aman Patrika
बिहार/ब्रेकिंग न्यूज

बिहार के प्रीपेड स्मार्ट मीटर ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, सोमवार तक कर लें ये काम; नहीं तो गुल हो जाएगी बिजली!

बिहार के प्रीपेड स्मार्ट मीटर ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, सोमवार तक कर लें ये काम; नहीं तो गुल हो जाएगी बिजली!

बिहार के प्रीपेड स्मार्ट मीटर ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, सोमवार तक कर लें ये काम; नहीं तो गुल हो जाएगी बिजली!

2 मई को आई थी तकनीकी खराबी

बता दें कि बिहार में 16 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ता हैं। तकनीकी खराबी आने के बाद 2 मई से ही उपभोक्ता परेशान थे। अब बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को मैसेज कर भुगतान करने को कहा है। गौरतलब है कि राजधानी पटना में पांच लाख से अधिक ईईएसएल स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ता हैं

।सोमवार तक नहीं कटेगी बिजली

बिजली कंपनी ने इस गड़बड़ी से होने वाली समस्याओं के कारण उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है सोमवार को सुबह 11 बजे से नेगेटिव बैलेंस वाले उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति काट दी जाएगी। कंपनी ने नेगेटिव बैलेंस वाले उपभोक्ताओं से कहा है कि बिजली कनेक्शन कटने से पहले अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज कर लें, नहीं तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।

पटना: बिहार के स्मार्ट प्री-पेड मीटर ग्राहकों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक बार फिर से रिचार्ज पोर्टल काम करने लगा है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से परेशानी झेल रहे बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को लगभग दो सप्ताह बाद राहत मिली है। बताया जा रहा है कि 2 मई से 15 मई की शाम तक तकनीकी खराबी के कारण यह मीटर ऊर्जा खपत के आधार पर राशि नहीं काट पा रहा था। शुक्रवार को तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया। तकनीकी खराबी दूर होने के बाद काफी संख्या में उपभोक्ताओं का बैलेंस नेगेटिव है। कंपनी ने कहा है कि शुक्रवार शाम तक सभी उपभोक्ताओं का बैलेंस ऊर्जा खपत के आधार पर एडजस्ट कर दिया जाएगा।

Share Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close